
25 लिटर शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
Saturday
Comment
बिहार में शराबबंदी कानून है उसके बावजूद भी शराब माफियाओं के द्वारा शराब की तस्करी के लिए शराब माफिया लगातार जोर-सोर से शराब की तस्करी कर रहे हैं वही झारखंड के बगल में जमुई होने के कारण शराब माफिया आसानी से एक राज्य से दूसरे राज्य शराब तस्करी करने का खूब जोर कोशिश करते हैं वही जमुई के मध्य निषेध पदाधिकारी संजीव ठाकुर के द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। छापेमारी अभियान में उत्पाद विभाग को सफलता भी मिल रही है
वहीं शनिवार को उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी के दौरान 25 लेटर शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान संजय कुमार के पुत्र दीपक कुमार घर कलोनी टांड थाना जिला जमुई वहीं दूसरे की पहचान राम धनी पासवान के पुत्र जमुना पासवान सोन थाना जिला जमुई के रुप मैं हुआ है ।
0 Response to "25 लिटर शराब के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार"
Post a Comment