
दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का किया गया आयोजन
Friday
Comment
शुक्रवार को जमुई कृषि विभाग स्थित जिला कृषि कार्यालय, जमुई के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को यांत्रिकरण मेला के प्रथम दिवस को मेला का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी -सह-परियोजना निदेशक, आत्मा अविनाश चंद्र, बालेश्वर प्रसाद सिंह, उप निदेशक, भूमि संरक्षण (कृषि अभियंत्रण), जमुई, सुधीर कुमार सिंह, वरीय वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, जमुई, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जमुई एवं अन्य पदाधिकारीगण के द्वारा संयुक्त रूप से विधिवत दीप प्रज्जवलित कर मेला का उद्घाटन किया गया। यांत्रिकरण मेला के प्रथम दिन जिला के कुल 5 कृषकों को पावर टीलर, लपेटा पाईप एवं मोटर यंत्र के लिए कुल 2 लाख रूपये का अनुदान दिया गया। इसके अलावे गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा चयनित 5 कृषकों को गौपालन हेतु ऋण की स्वीकृति हेतु आदेश पत्र का वितरण किया गया है। वहीं कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक के द्वारा कृषि यंत्रों के रख-रखाव, उनके उपयोग एवं विस्तार से तकनीकी जानकारी उपस्थित कृषकों को दी गई। मेला में कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण, मिट्टी जांच प्रयोगशाला, आत्मा, गव्य विकास विभाग द्वारा उनके कार्यालय के माध्यम से संचालित की जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं से सभी को अवगत कराया गया।
रितेश रंजन, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला 19 नवम्बर को भी आयोजित की जा रही है। जिसमें विभिन्न प्रखंडों के वैसे कृषक जिनके द्वारा कृषि यंत्र अनुदानित दर पर क्रय करने हेतु ऑनलाईन के माध्यम से आवेदन किया गया है। लक्ष्य अनुसार स्वीकृत कर अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जाएगा। उनके द्वारा बताया गया कि मलयपुर पंचायत एवं मेला में उपस्थित कृषकों को जागरूक करने के उद्देश्य से मेला में दूसरे दिन जलवायु अनुकूल खेती, पराली न जलाये एवं पराली प्रबंधन इत्यादि से संबंधित विषयों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसान चौपाल का आयोजन भी किया जायेगा। वही कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी शक्ति कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, जमुई, रीना रानी, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, जमुई, अजीत कुमार प्रसाद, सहायक निदेशक (शष्य), भूमि संरक्षण, जमुई, श्री प्रशांत कुमार, सहायक निदेशक (शष्य), प्रक्षेत्र, जिला कृषि कार्यालय, जमुई, रितेश रंजन, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, जमुई, रूपेश कुमार अग्रवाल, सहायक निदेशक उद्यान, जमुई, पंकज कुमार सिंह, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण, जमुई, अनिल कुमार, सहायक निदेशक रसायन, जिला मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, जमुई के अलावे सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं सहायक भूमि संरक्षण पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Response to " दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का किया गया आयोजन"
Post a Comment