
विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण
Wednesday
Comment
आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने की तैयारी के तहत बुधवार को जमुई समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में 241-जमुई एवं 240-सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी जमुई श्री नवीन (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जमुई श्री विश्वजीत दयाल ने किया। इस दौरान जमुई एवं सिकंदरा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में सेक्टर पदाधिकारी रीढ़ की हड्डी के समान होते हैं, जिनकी सक्रिय भूमिका चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाने में अहम है। उन्होंने मतदान पूर्व, मतदान दिवस एवं मतदान उपरांत की जिम्मेदारियों, मतदान केंद्रों की सुव्यवस्थित व्यवस्था, विधि-व्यवस्था, सामग्री प्रबंधन एवं समय पर रिपोर्टिंग की विस्तृत जानकारी दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने का निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता जमुई, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी और सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 Response to "विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण"
Post a Comment