
PMCH में भर्ती श्रीराम से मिलीं अधिवक्ता साधना सिंह, बेहतर इलाज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से की बात
Sunday
Comment
जिला विधिज्ञ संघ की सहायक सचिव अधिवक्ता सुश्री साधना सिंह ने रविवार को पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) का दौरा कर श्रीराम की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों से विस्तारपूर्वक बातचीत की। डॉक्टरों ने बताया कि श्रीराम के फेफड़े में गंभीर संक्रमण है, जिसकी वजह से उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए साधना सिंह ने बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडेय से भी संपर्क साधा और श्रीराम को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि जिला विधिज्ञ संघ श्रीराम के बेहतर इलाज के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और हर स्तर पर मदद के प्रयास जारी हैं।
साधना सिंह ने यह भी कहा कि संघ के सभी सदस्य श्रीराम के साथ खड़े हैं और उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार और चिकित्सकों के सहयोग से श्रीराम जल्द ही स्वस्थ होंगे। साथ ही उन्होंने ईश्वर से श्रीराम की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। जिला विधिज्ञ संघ ने अपील की है कि इस कठिन समय में सभी लोग श्रीराम और उनके परिवार को हौसला दें।
0 Response to "PMCH में भर्ती श्रीराम से मिलीं अधिवक्ता साधना सिंह, बेहतर इलाज को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से की बात"
Post a Comment