
जमुई में नकली नोटों का गोरखधंधा उजागर, दो आरोपी गिरफ्तार
Friday
Comment
जमुई जिले के गिधौर बाजार में नकली नोटों के रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो ₹500 के सात जाली नोटों को बाजार में चलाने की कोशिश कर रहे थे। यह मामला एक दुकानदार की सतर्कता से सामने आया, जिसने तुरंत गिधौर थाना को सूचना दी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुंगेर जिले के रहने वाले सुमन कुमार सुधाकर (गंगटा थाना क्षेत्र, बड़ी मंझगाय गांव) और रविंद्र कुमार सिंह (हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र, कौशलपुर गांव) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी पड़ोसी जिले के हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह गिरोह अंतर-जिला स्तर पर सक्रिय हो सकता है। जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि गिधौर पुलिस की मुस्तैदी से यह सफलता मिली। दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि ये आरोपी किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। जांच के तहत नकली नोटों के स्रोत और वितरण नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में गिधौर थाना पुलिस की सजगता और त्वरित कदम की सराहना की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जनता की सतर्कता और सहयोग से ही ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सकती है। पुलिस प्रशासन ने अपील की है कि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
0 Response to "जमुई में नकली नोटों का गोरखधंधा उजागर, दो आरोपी गिरफ्तार"
Post a Comment