
संकल्प यात्रा को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
Friday
Comment
शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास जमुई लोजपा इकाई की बैठक एक विवाह भवन में हुई। बैठक में आगामी 18 दिसंबर 2023 को होने वाली संकल्प यात्रा को लेकर बैठक किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश प्रधान महासचिव सह जमुई प्रभारी संजय पासवान उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ने किया । जमुई प्रभारी संजय पासवान के सफल संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर बैठक में उपस्थित सभी जिले के पदाधिकारी सभी विभाग के जिला अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष को निर्देशित किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी एवं सभी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे। सभी जिला अध्यक्ष अपनी पूरी कमेटी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष का उपस्थित अनिवार्य है। सभी बिग के प्रदेश अध्यक्ष अपने जिला अध्यक्ष का पूरी कमेटी का समीक्षा किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रदेश प्रधान महासचिव सह प्रभारी संजय पासवान ने जिले के पंचायत अध्यक्ष एवं के सभी उपस्थित पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष निर्देशित करते हुए जमुई संगठन पर दिशा निर्देश दिए एवं संगठन को बुथ स्तर तक मजबूत किया जाय। वही जीवन सिंह सभी पंचायत अध्यक्षों से बुथ अध्यक्ष तक उपस्थित होने का निर्देश दिया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का सपना बिहार को समृद्ध बनाने का उसके लिए बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को जन-जन तक पहुंचाने की अपील किया। जिले के प्रखंड अध्यक्ष एवं पंचायत अध्यक्ष को निर्देशित किया है पंचायत के सभी बूथ पर एक बुथ 10 यूथ तैयार करें । इस अवसर पर रवि शंकर पासवान , मोतिउल्लाह , चंदन सिंह, रूबेन सिंह,सुभाष पासवान, शिव शंकर सिंह, संगीता पासवान, मुन्ना सिंह, मनोज पोद्दार , सौरव सुमन,गुंजन तिवारी, सुजीत पासवान, रिंकू सिंह बंटी झा, , नफीस आलम, सरताज खान, नागेश्वर यादव, उपेंद्र कुशवाहा, अरविंद पासवान, निर्मल सिंह, सूरज सिंह, दीपक सिंह, रतन पासवान, कारू सिंह, शैलेंद्र सिंह, अशोक पासवान, विनोद यादव, चंदन सिंह, राजीव पासवान, लक्ष्मण सिंह, गौतम पासवान,, बखोरी पासवान, नंदकिशोर यादव, मिथिलेश पासवान, विमल वर्मा , चंदन पासवान, प्रभु एवं जिले के प्रखंड अध्यक्ष एवं जिले के सभी पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे।
0 Response to "संकल्प यात्रा को लेकर बैठक का हुआ आयोजन"
Post a Comment