-->
राष्ट्रगुणगान तिरंगा यात्रा के सातवें दिन उमड़ा जनसैलाब, स्वदेशी अपनाने और विदेशी सामान के बहिष्कार का लिया संकल्प

राष्ट्रगुणगान तिरंगा यात्रा के सातवें दिन उमड़ा जनसैलाब, स्वदेशी अपनाने और विदेशी सामान के बहिष्कार का लिया संकल्प



नेचर विलेज के द्वारा आयोजित राष्ट्रगुणगान तिरंगा यात्रा के सातवें दिन रविवार को बरहट प्रखंड के डाढा पंचायत से समाजसेवी जितेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में यात्रा का शुभारंभ हुआ। इस दौरान गांव-गांव में भारी जनसैलाब उमड़ा। जिले के विभिन्न गांवों के लोग इस यात्रा का स्वागत करते दिखे और आगे भी इसमें शामिल होने का आमंत्रण देते रहे। नेचर विलेज के संस्थापक निर्भय प्रताप सिंह के नेतृत्व में चल रही इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के साथ-साथ लोगों को स्वदेशी उत्पाद अपनाने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए जागरूक करना है। यात्रा के दौरान लोगों ने संकल्प लिया कि वे गाय के गोबर से बने दीपक, स्थानीय स्तर पर तैयार हर्बल गुलाल तथा देशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे और विदेशी इलेक्ट्रॉनिक व अन्य सामान का बहिष्कार करेंगे।

निर्भय प्रताप सिंह ने जनता से आह्वान किया कि विदेशी सामान बेचने वाले दुकानदार भी इसकी बिक्री बंद करने की शपथ लें। उन्होंने कहा अगर भारत को बचाना है तो 140 करोड़ देशवासियों की जिम्मेदारी है कि वे स्वदेशी अपनाएं। हमारा देश महान है, हमारे देश में बने उत्पाद यहीं बिकने चाहिए। इससे हमें रोजगार मिलेगा और हर परिवार आत्मनिर्भर बनेगा। यात्रा डाढा पंचायत के सुदामापुर, सुखलेवा, नारायणपुर, लक्खय, खादी ग्राम होते हुए पंडौ पंचायत के लकरा-भंदरा और मटिया तक निकाली गई।

इस दौरान जगह-जगह लोगों ने रोड शो के रूप में यात्रियों का अभिनंदन किया। इस यात्रा में विशेष रूप से निर्भय प्रताप सिंह, महेश मंडल, मनोहर सिंह, शैलेंद्र सिंह, महेश्वर प्रसाद सिंह, रमन कुमार सिंह, समाजसेवी जितेंद्र सिंह, अवधेश सिंह, नंदलाल सिंह, रतन कुमार उपाध्याय, बलराम सिंह, सिकंदर पटेल, राजेश पटेल समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण शामिल हुए। वहीं महिलाओं और युवाओं की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली।इस मौके पर वकील सिंह, रवि कुमार, अजय तिवारी, रंजीत रावत, रंजीत यादव, जवाहर मांझी, प्रकाश पासवान, अनुराग कुमार सिंह, मोहम्मद सलाम अंसारी, करीमन मियां, शोभा मांझी, गीता भारती, सीता देवी, रीता देवी और मंजू देवी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

0 Response to "राष्ट्रगुणगान तिरंगा यात्रा के सातवें दिन उमड़ा जनसैलाब, स्वदेशी अपनाने और विदेशी सामान के बहिष्कार का लिया संकल्प"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article