
सैनिक पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
Saturday
Comment
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैनिक पब्लिक स्कूल में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फाउंडर सैनिक स्कूल सुनील कुमार सिंह एवं सीनियर एडवोकेट शंभू शरण सिंह, गृह रक्षा वाहिनी जमुई द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत एवं आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने उपस्थित सभी अतिथियों और अभिभावकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ब्रिजेश कुमार सिंह, साइकिल यात्रा एक विचार मंच के सदस्य शैलेश कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य, अमरदीप सर सहित कई शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रमन कुमार और साक्षी कुमारी ने कुशलतापूर्वक किया। भारी बारिश के बावजूद अभिभावकों और अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया। समापन सत्र में विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका सिंह एवं सह संचालक जयप्रकाश सिंह ने संबोधन दिया।
इस दौरान प्रथम परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विशिष्ट अतिथियों और नियमित रक्तदान करने वाले ब्लड डोनर रौनक कुमार भगत को भी सम्मानित किया गया। यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस के महत्व को याद दिलाने वाला और सभी के लिए अविस्मरणीय क्षण साबित हुआ।
0 Response to "सैनिक पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह"
Post a Comment