
राम कृपाल यादव का जमुई में हमला – 2047 तक विकसित होगा बिहार-देश, राहुल-तेजस्वी को बताया पिछलग्गू
Friday
Comment
जमुई। पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव ने शुक्रवार को जमुई परिसदन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विपक्ष पर करारा हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प है कि 2047 तक भारत और बिहार को विकसित राज्य बनाया जाए। उन्होंने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए 200 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। राम कृपाल यादव ने कहा कि मोदी और नीतीश की सरकार ने हर योजना के केंद्र में महिलाओं को रखा है। खुले में शौच से मुक्ति, मुफ्त गैस सिलेंडर, मुद्रा योजना से ऋण, जीविका दीदी को “ड्रोन दीदी” और “लखपति दीदी” बनाने जैसी योजनाएं महिलाओं के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाई हैं।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे और छह महीने बाद दो लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता मिलेगी। उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर भी तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं की यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत माता का अपमान किया गया, जो हर मां का अपमान है। उन्होंने तेजस्वी को “पिछलग्गू यादव” बताते हुए कहा कि कांग्रेस के चरणों में अपनी पगड़ी रखकर उन्होंने लालू यादव की राजनीतिक परंपरा को ठेस पहुंचाई है।
राम कृपाल ने कहा कि एनडीए सरकार में समाज में तनाव नहीं है, हर वर्ग का विकास हुआ है और कानून व्यवस्था दुरुस्त है। विपक्ष मुद्दाविहीन है और जाति-धर्म के नाम पर लोगों को भड़काने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और उनका कुनबा भारत विरोधी ताकतों का टूलकिट बन चुका है। इस मौके पर रणधीर यादव, शैलेश कुमार, गोपाल कृष्ण, अजय पासवान, राजेंद्र यादव व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
0 Response to " राम कृपाल यादव का जमुई में हमला – 2047 तक विकसित होगा बिहार-देश, राहुल-तेजस्वी को बताया पिछलग्गू"
Post a Comment