-->
 सीधी बात कार्यक्रम का किया आयोजन

सीधी बात कार्यक्रम का किया आयोजन



मंगलवार को निजी विवाह भवन मे लोकप्रिय संसद चिराग पासवान का किया गया सीधी बात कार्यक्रम का आयोजित ।मौके पर बडी संख्या में जनता ने सांसद चिराग पासवान से समस्याओं को लेकर आवेदन दिया।वहीं चिराग पासवान ने लोगों आश्वस्त किया की सारी समस्याओं को लेकर प्रशासन और राज्य सरकार को अवगत करा कर इन समस्याओं से निजात दिलाने का करेंगे उन्होंने कहा कि नहीं संपूर्ण प्रदेश में किसानों को अनुदान राशि पुलीकट को लेकर लूट खसोट जारी है,किसानों के धान में रोग लग गए हैं उसकी प्रति सरकार की चिंता नहीं है उन किसानों को मुआवजा मिले, बालूराम मापदंड को लेकर जो सरकार की नीति है उसको अक्षर से पालन नहीं की जाती है।बालू, खनन विभाग के मानक मापदंड के विरुद्ध जारी है माफियाओं से मिलकर भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है,किसान त्राहिमाम कर रहे हैं

राज्य सरकार चुनाव से पूर्व जो वादे किए थे आज खोखले साबित हो रहे हैं।शिक्षा के लिए शिक्षकों को विद्यालय में पढ़ाई ना करवा कर दूसरे तंत्र में लगाकर बच्चों का भविष्य अधर में लटकाया जा रहा है।स्वास्थ्य जिला ही नहीं संपूर्ण बिहार में जर्जर अवस्था में है,प्रधानमंत्री आवास योजना, सात निश्चय योजना,आधार कार्ड ,बीपीएल कार्ड एपीएल कार्ड,को लेकर भ्रष्टाचार चरम पर है।इस अवसर पर प्रधान महासचिव सह जमुई प्रभारी संजय पासवान,जिलाअध्यक्ष जीवन सिंह, मोती उल्ला रविशंकर पासवान सुभाष पासवान,चंदन सिंह,संजय मंडल,प्रसादी पासवान,राष्ट्रदीप सिंह,राहुल भावेश,मुन्ना सिंह, रिंकू सिंह,संगीता संगीता पासवान, बर्मा,गुंजन तिवारी,दीपक सिंह, अशोक पासवान,दानी पासवान, राजीव पासवान विनोद,विनोद यादव, परमेश्वर यादव,विमल वर्मा,शिबू सिंह इत्यादि कई कार्यकर्ता लो उपस्थित थे।

0 Response to " सीधी बात कार्यक्रम का किया आयोजन "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article