
एक ही परिवार का 4 शव मिला कुए में
Tuesday
Comment
महिला सहित तीन बच्चे हैं शामिल
जमुई। आकाश राज
जमुई जिले के घुटवे गांव में कुएं से 4 शव मिला है। शव एक ही परिवार का बताया जा रहा है। एक साथ 4 शव बरामद होने के कारण तरह तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुएं में मिला शव एक महिला और 3 बच्चों का शामिल है। महिला के मायके वालों ने हत्या की आशंका जता रही है। मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है।
0 Response to "एक ही परिवार का 4 शव मिला कुए में "
Post a Comment