मेरिट गो - 2 में 1500 से ज्यादा बच्चों ने लिया था भाग
मेरिट गो - 2 का उत्तर कुंजी बुधवार को हुआ जारी
जमुई। आकाश राज
सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा दो चरणों में 12 जनवरी एवं 2 फरवरी को आयोजित किये गए मेरिट गो - 2 का उत्तर कुंजी बुधवार को जारी कर दिया गया है। इसकी जानकारी फाउंडेशन के उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की महामारी की वजह से देशभर में लागू लॉक डाउन की स्थिति सामान्य होते ही रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। बताया कि मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशान्त साईं सुन्दरम के निर्देश पर आंसर की जारी किया गया है, जिससे प्रतिभागी लॉक डाउन में भी अपने उत्तरों का मिलान घरों बैठे कर सकें। आंसर की मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के वेबसाइट मिलेनियम स्टार डॉट इन पर देखा जा सकता है। ओएमआर पत्रकों की जांच अभी जारी है।दूसरे वर्ष मेरिट गो परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी में दो चरणों में किया गया था जिसमें जमुई जिलाभर के कक्षा 5वीं से 12वीं तक के 1500 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया था। इस परीक्षा में शामिल होने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व जिलास्तरीय रैंक लाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
0 Response to "मेरिट गो - 2 में 1500 से ज्यादा बच्चों ने लिया था भाग"
Post a Comment