-->
पुलिस परिवार ने  नक्सली के माद में

पुलिस परिवार ने नक्सली के माद में

पुलिस परिवार ने  नक्सली के माद में बांटा राहत सामग्री

जमुई । संजीव कुमार सिंह
जमुई जिला पुलिस अपनी  बुद्धि से नक्सलियों को नकेल कसने में जहां कोई कसर नहीं छोड़ा। वहीं दरिया दिल दिखाने में पीछे नहीं हट रही है। कोरोना बीमारी की भय से जहां सभी लोग घर में दुबके हुए हैं और गरीब परिवार में खाने के लाले पड़ गए हैं। उस इलाके में जमुई जिला पुलिस घर घर जाकर राशन बांटने और उनके दुख दर्द को कम करने में पीछे नहीं हट रही है ।
आरक्षी अधीक्षक डॉक्टर इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर जिले के बरहट थाना क्षेत्र के गुमराह जंगल, बिचला टोला, मुसहरी टांड, कुमरतरी, गांवों के  300  परिवार को जमुई पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह , पुलिस इंस्पेक्टर चंदन सिंह, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजकुमार और सोनू कुमार ने जाकर  खाद्य सामग्री का वितरण किया।  बरहट थाना क्षेत्र के गुरमाहा जंगल, बीचला टोला, मुसहरी टांड, कुमरतरी, गांवों में  कोरोना बीमारी  में लॉक डॉन होने के कारण  इन गांव में लोगो को काफी परेशानी  हो गई थी  जिसकी सूचना  जिले के एसपी और पुलिस एसोसिएशन  को मिला ।
इन्होंने तुरंत ही  सामग्री का  वितरण करने नक्सली के माद  में पहुंच गए। बताते चलें कि यह जगह  पर जाने के लिए ना तो कोई सड़क  सही है और ना ही  किसी की हिम्मत पड़ती है। लेकिन जमुई जिला पुलिस ने  उन गरीबों के बीच  सामग्री बांटकर एक अपना  कीर्त स्थापित किया है ।
खाद्य सामग्री में चावल 10 किलो, दाल , आलू 3 किलो, सब्जी मशाला 50 ग्राम, सरसों का तेल 1 लीटर, माचिस 1, डिटॉल साबुन 1 पीस लगभग 15 दिनों का खाद्यान्न का वितरण किया गया।  इस दुख की घडी में  गरीब मजदूर, निस्सहाय लोगों के दुखों की सुधी लेने के लिए जमुई पुलिस परिवार ने दुर्गम स्थानों में जाकर यह साबित कर दिया है कि हम सुरक्षा व्यवस्था, न्याय व्यवस्था के साथ ही साथ हर परिस्थितियों में आपके साथ हैं।
आरक्षी अधीक्षक डा इनामुल हक मेंगनू ने बताया कि बरहट थाना क्षेत्र के गुरमाहा, थमारा, मुसहरी टांड , कुमरतरी और गुरमाहा बीचला टोला में 300 गरीब असहाय लोगों को चिन्हित कर जमुई पुलिस परिवार ने 15 दिन का  सामग्री का वितरण किया है।   सीआरपीएफ 131 बटालियन के जवान, पुलिस बल ने सफलता पूर्वक खाद्य सामग्री का वितरण किया।

0 Response to "पुलिस परिवार ने नक्सली के माद में "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article