-->
आर्दश नगर मुहल्ला में 400 लोगों के बीच हुई राशन का वितरण

आर्दश नगर मुहल्ला में 400 लोगों के बीच हुई राशन का वितरण

आर्दश नगर मुहल्ला में 400 लोगों के बीच हुई राशन का वितरण 

अपनी निजी कोष से किया जा रहा है समाजसेवा
जमुई। आकाश राज
नगर परिषद में कोरोना के कारण गरीब लोगों को हो रही परेशानी को दूर करने के लिए दर्जनों स्वयंसेवी संस्थाओं सामने खड़ी हो गई है। प्रत्येक दिन सुबह से शाम तक लोग गरीब मुहल्ले में घुमघुमकर गरीबों के बीच राशन वितरण कर रहे है। हर लोगों को बस एक ही प्रयास रहता है कि कोई भी गरीब लोग राशन के बिना भूखे नहीं रह पाए। इसके लिए हर मुहल्ले में समाजसेवी के साथ कई लोग मुफ्त में राशन दे रहे है। वार्ड नम्बर 13 आर्दश नगर में 400 लोगों के बीच सुबह से ही राशन का वितरण किया गया। राशन वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी मोहन राव, वार्ड सदस्य फिरोज आलम उर्फ डिस्सू ने अपने सहयोगी के साथ 8 क्विंटल चावल, एक क्विंटल आलू, एक क्विंटल दाल व व्याज का वितरण किया। समाजसेवी राव ने कहा कि तीन दिन के बाद फिर वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो तीन लोगों की निजी कोष से यह वितरण किया जा रहा है।

0 Response to "आर्दश नगर मुहल्ला में 400 लोगों के बीच हुई राशन का वितरण "

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article