-->
 नंद इंटरनेशनल स्कूल का हुआ उद्घाटन, बच्चों ने काटा फीता

नंद इंटरनेशनल स्कूल का हुआ उद्घाटन, बच्चों ने काटा फीता



बरहट (जमुई) । दिनांक 23 अगस्त को द्वितीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर कोल्हुआ-पेंघी, बरहट, जमुई में नंद इंटरनेशनल स्कूल का शुभारंभ हुआ। यह स्कूल विज्ञान, नवाचार और तकनीक के साथ-साथ संस्कार युक्त शिक्षा देने के संकल्प के साथ खोला गया है।


इस दिन का चुनाव विशेष रहा क्योंकि क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवक स्व. नंदकिशोर सिंह की दूसरी पुण्यतिथि भी 23 अगस्त को थी। उन्हीं की स्मृति में इस विद्यालय का नामकरण किया गया।

स्कूल का उद्घाटन एक अनोखे अंदाज़ में किया गया – यहाँ नामांकन लेने वाले पहले छात्र एमडी आर्यन और पहली छात्रा सुरभि कुमारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर टीएमबीयू के प्रोफेसर व स्कूल संरक्षक डॉ. राहुल कुमार और प्रज्ञा राय ने कहा कि बरहट क्षेत्र में साक्षरता दर कम है, इसलिए यहाँ के ग्रामीण बच्चों को समान अवसर देने के लिए यह पहल की गई है। उनका लक्ष्य है कि नर्सरी से पाँचवीं तक की पढ़ाई के बाद बच्चे नवोदय, नेतरहाट, सैनिक स्कूल, आरके मिशन जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश पाएँ।

स्कूल संचालक ललन कुमार और सह-संचालक रूपेश कुमार ने कहा कि विद्यालय गतिविधि आधारित, प्रयोगात्मक और अनुभवात्मक शिक्षा पर जोर देगा ताकि बच्चों में रटने की बजाय समझने की क्षमता विकसित हो। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामवासी नरेश सिंह, महेंद्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, प्रिंसिपल विनय सिंह, और शिक्षिका लक्ष्मी कुमारी समेत कई लोग उपस्थित रहे। संचालक मंडल ने बताया कि स्कूल का संचालन राष्ट्रीय शिक्षा नीति और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा। इसे एक ट्रस्ट के माध्यम से चलाया जाएगा। साथ ही, शिक्षक दिवस (5 सितंबर) तक नामांकन पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा और 6 सितंबर से कक्षाओं का संचालन प्रारंभ होगा।

0 Response to " नंद इंटरनेशनल स्कूल का हुआ उद्घाटन, बच्चों ने काटा फीता"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article