
शबे-बरात के मौके पर लोग कब्रिस्तान न जाकर अपने घरों में ही करे इबादतः एसपी
Monday
Comment
शबे-बरात के मौके पर लोग कब्रिस्तान न जाकर अपने घरों में ही करे इबादतः एसपी
जमुई । आकाश राजजिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से अपील की है कि कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए सम्पूर्ण लाॅक डाउन को देखते हुए, आपलोग मस्जिदों में पंजगाना एवं जुम्मे की नमाज सामुहिक रूप से अदा नहीं कर रहे हैं। उसी प्रकार लाॅक डाउन को देखते हुए बिहार राज्य सुन्नी/शिया वक्फ बोर्ड पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी जिलों के अल्पसंख्यकों से अपील की है कि आगामी 9अप्रैल गुरूवार को शबे-बरात का त्यौहार है।
शबे-बरात के अवसर पर लोग अपने अपने कब्रिस्तानों में फातेहा पढ़ने जातें है। इस महामारी जैसी बीमारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग अपने अपने घरों से बाहर ना निकलें। इसलिए आप सबों से अपील की जाती है कि शबे-बरात के मौके पर लोग कब्रिस्तान न जाकर अपने घरों में ही इबादत करें और मरहूमीन के ईसाले सवाब के लिए दुआ करें। क्योंकि लाॅक डाउन यानि पूर्णतः बन्दी। इसका पालन सभी को करना है। तब "कोरोना हारेगा,भारत जीतेगा"
0 Response to "शबे-बरात के मौके पर लोग कब्रिस्तान न जाकर अपने घरों में ही करे इबादतः एसपी"
Post a Comment