
700 मजदूर को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुचेगी 18 को
Sunday
1 Comment
700 मजदूर को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुचेगी 18 को
जिला पदाधिकारी ने जमुई रेलवे स्टेशन का लिया जायजाजमुई । आकाश राज
रविवार को डीएम धर्मेंद्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ जमुई रेलवे स्टेशन का जायजा लिया । जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन दादरी से चलकर 18 मई सोमवार को सुबह 8 बजे जमुई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन पर जमुई समेत अन्य जिलों के 700 से अधिक मजदूर सवार होकर आ रहे है । उन्होंने आगे कहा कि जमुई रेलवे स्टेशन पर सभी आगंतुक श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ भोजन का प्रबंध किया गया है। श्रमिकों को चिंहित कर उन्हें अपने प्रखंड के क्वारन्टीन सेंटर के लिए वाहन के जरिये रवाना किया जाएगा। सम्बंधित केंद्र में पंजीकरण के बाद उन्हें यहां 14 दिनों तक अनिवार्य रूप से क्वारन्टीन सेंटर में रहना होगा। उन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर मजदूरों के संग सामाजिक दूरी का पालन किये जाने की जानकारी देते हुए कहा कि मास्क , सैनिटाइजर आदि का वांछित उपयोग भी अनिवार्य है।
श्री कुमार ने जमुई रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि श्रमिकों को हर संभव सुविधा मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने प्रतिनियुक्त अधिकारियों और कर्मियों को तय समय पर कर्तव्य पर तैनात रहने का निर्देश दिया।
DM साहब बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, और आगे भी इसी तरह से करते रहेंगे,
ReplyDeleteहमे आप पर पूरा विस्वास है