-->
जनता दरबार में सुनी गयी फरियादियों की फरियाद

जनता दरबार में सुनी गयी फरियादियों की फरियाद



समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी जमुई नवीन भाoप्रoसेo के निर्देश पर शुक्रवार को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राम दुलार राम, गोपनीय प्रभारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, स्थापना उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा तथा सामान्य शाखा प्रभारी से सावन कुमार ने समाहरणालय  स्थित सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन कर फरियादियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना l इस दौरान उन्होंने कई मामलों का ऑन-द-स्पॉट निष्पादन भी किया और कुछ मामलों को इससे जुड़े विभाग को अग्रसारित कर विधि सम्मत कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया । जानकारी देते हुए जिला जन-संपर्क पदाधिकारी जमुई भानु प्रकाश ने कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को समाहरणालय जमुई में जनता दरबार आयोजित कर आमजनों की समस्याओं को सुना जाता है। तथा उनकी समस्याओं पर यथोचित कार्रवाई भी की जाती है ।

जनता दरबार में जन शिकायत, भूमि बंटबारे, अतिक्रमण, दाखिल-खारिज, रैयति भूमि का निबंधन, अनुग्रह भुगतान, खतियान, दखल-कब्ज़ा, जमीन की नापी, इंदिरा आवास योजना, विकलांग पेंशन, विवादित भूमि पर जबरन कार्य, चयन प्रक्रिया, जमाबंदी, सेवांत लाभ, स्वास्थ्य सेवाएं, सामाजिक सुरक्षा से लाभ, अनुज्ञप्ति रद्द, नियुक्ति, राशि-गबन, रास्ता अवरुद्ध, मारपीट, बासगीत पर्चा, पक्की नली-गली, बिजली चोरी, आंगनबाड़ी एवं अन्य मामले की सुनवाई की गई। इस दौरान तमाम प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए इस पर यथोचित कार्रवाई भी किया जा रहा है l वहीं मौके पर डीपीजीआरओ ने कहा कि जनता को कठिनाइयों से उबारना ही हमारा मुख्य मकसद है और सरकार की हितकारी राज्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नामित वर्गों को मिले इसके लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। जनता इन योजनाओं का लाभ उठाएं और सरकार की सोच को साकार करने में सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि योजनाओं को गति देने में शिथिलता और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी । इसके लिए अधिकारियों को निष्ठा के साथ काम करने का निर्देश दिया गया। मौके पर निदेशक समाज कल्याण विभाग सुश्री काजल मोदी, पीएचइडी, विद्युत विभाग से आईटी मैनेजर  समेत कई विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

0 Response to "जनता दरबार में सुनी गयी फरियादियों की फरियाद"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article