-->
डीएम-एसपी ने बोधबन तालाब का किया निरीक्षण, दशहरा और मूर्ति विसर्जन की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

डीएम-एसपी ने बोधबन तालाब का किया निरीक्षण, दशहरा और मूर्ति विसर्जन की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश



आगामी विजयदशमी और दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर जिलाधिकारी नवीन भाoप्रoसेo और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल भाoपुoसेo ने मंगलवार को ऐतिहासिक बोधबन तालाब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि तालाब की पूरी तरह साफ-सफाई कराई जाए, ताकि विसर्जन के समय श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और लोगों की धार्मिक आस्था आहत न हो। डीएम-एसपी ने पंच मंदिर, पुस्तकालय परिसर और श्रीकृष्ण स्टेडियम में चल रही दशहरा तैयारियों तथा प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि एनजीटी के मानकों के अनुरूप ही विसर्जन की प्रक्रिया पूरी हो। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि दशहरा और विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहे और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज पदाधिकारी सह गोपनीय प्रभारी जमुई, एसडीएम, डीएसपी और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।


0 Response to "डीएम-एसपी ने बोधबन तालाब का किया निरीक्षण, दशहरा और मूर्ति विसर्जन की तैयारियों को लेकर दिए आवश्यक निर्देश"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article