
ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने खाता धारकों से किया अपील
Sunday
Comment
ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने खाता धारकों से किया अपील
जमुई। आकाश राज
दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय जमुई के अधिकारी राजेंद्र कुमार लाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि क्षेत्र के खाता धारकों प्रधानमंत्री सामाजिक सुरक्षा बीमा के अंतर्गत आने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठाने सकते है। उन्होंने कहा है कि हमारे बैंक से जुड़े सभी ग्राहक इस योजना का लाभ उठाएं, जो ग्राहक पिछले वर्ष इस योजनाओं से जुड़े थे वे अपने खाते में 31 मई 2020 तक बीमा का नवीकरण के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि अवश्य रखें। उन्होंने बताया कि मात्र 330 रूपया सालाना में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और 12 रूपये में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख तक बीमाकी जाती है। नये ग्राहक भी इस योजनाका लाभ उठा सकते है। वैसे ग्राहक जिनकी आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है। वे 330 रूपये जमा कर जीवन ज्योति योजना के तहत 2 लाख का बीमा करा सकते है। जबकि जिन ग्राहकों का उम्र 18 से 70 वर्ष के बीचहै वे मात्र 12 रूपये में 2 लाख का दुर्घटना बीमा करा सकते है।
0 Response to "ग्रामीण बैंक के अधिकारियों ने खाता धारकों से किया अपील"
Post a Comment