
सोशल डिस्टेंसिंग का शहर में नहीं हो रहा पालन
Monday
Comment
सोशल डिस्टेंसिंग का शहर में नहीं हो रहा पालन
शहर में सुबह के चार घंटे की भीड़ होती है भयावह
जमुई | आकाश राजजिले के शहरी और ग्रामीण इलाके में लॉकडाउन के दौरान अब तक 14 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जो भी लोग पॉजिटिव पाए गए हैं वे यहां बाहर से आए हैं। उन्हें फिलहाल विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटरों में रखा गया है। धीरे- धीरे जमुई जिले में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ने लगी है । बाहर से कई लोग यहां पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद भी लोगों में कोरोना से बचाव के प्रति लापरवाही बरती जा रही है। शहर में तो सुबह के चार घंटे अत्यंत ही भयावह होते हैं। खरीदारी के नाम पर ऐसा मजमा लगता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का लोग ख्याल ही नहीं रखते। बाजार में लगभग सभी की दुकानें खुल गई है और लोगों की भीड़ उन दुकानों पर लगने लगी है। लॉकडाउन में छूट की अवधि भी शाम छह बजे तक की रहती है।
छोटे - बड़े कई वाहनों के पास भी लोगों ने उपलब्ध करा रखा है। इस कारण जिला मुख्यालय में सुबह छह बजे से 9.30 बजे तक तो लोगों की भीड़ ज्यादा रहती है। उसके बाद भी प्राय: हर सड़क मार्गों पर लोगों का आना- जाना लगा रहता है , जिसमें कई तरह के लोग होते हैं। शहर के विभिन्न मोहल्ले के लोग बेहद चिंतित हैं। शहर के आजाद नगर, उझंडी मोहल्ला में बाहर से आए युवक के पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। लेकिन बावजूद इसके पुलिस के लाख समझाने के बाद भी लोग खरीदारी के दौरान ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रख रहे हैं और ना ही सड़कों पर घूमने के क्रम में अपने चेहरे पर मास्क लगाते हैं। लोगों में लापरवाही ऐसी दिख रही है की बहुतेरे लोग कोरोना के संक्रमण को लेकर बेहद चिंतित हैं। चिंता के कारण ही कई लोग ऐसे हैं जो खुद खरीदारी करने नही निकलते बल्कि बाजार जा रहे पड़ोसी से ही अपने जरूरत की सामान मंगा लेते हैं। सुबह में चेकिंग के दौरान पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करने वाले लोगों पर जब लाठियां चलाती है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करती है तो पुलिस पर उंगलियां उठाई जाने लगती है। पुलिस का कहना है कि वह आम लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन कराने के लिए थोड़ी सख्ती जरूर बरतती है । यदि ऐसा नहीं किया गया तो सरकार के द्वारा निर्धारित नियमों का कई लोग खुलेआम धज्जियां उड़ा देंगे। शहर के कई मुहल्ले महिसौडी, कृष्णपट्टी, महाराजगंज, थानाचौक, बोधवन तलाब, बाबुटोला आदि के लोगों में चिंता की लकीरें साफ दिखाई दे रहा है। क्योंकि शहर सहित जिले के कई प्रखंडों में लगातार कोरोना के मरीज मिलने से लोगों को चिंता बनी रहती हैं।
0 Response to "सोशल डिस्टेंसिंग का शहर में नहीं हो रहा पालन"
Post a Comment