
सरकार के खजाने पर पहला अधिकार बार पीड़ितों का है नजम इकबाल।
Tuesday
Comment
बलिया /बेगूसराय फ़रोग़ उर रहमान । मंगलवार को बलिया नगर परिषद जदयू अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद के आवास पर मिरदः टोली छोटी बलिया में जदयू के प्रदेश महासचिव नजम इकबाल के द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर बाढ़ पीड़ित के बीच हर संभव पहुंच कर मदद करने की अपील कार्यकर्ताओं से की है । उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जदयू के जिला अध्यक्ष रुदल राय लगातार प्रयास रत हैं। और प्रशासन से भी संपर्क साधे हुए हैं। मेरे द्वारा भी जिला अधिकारी एवं बलिया एसडीओ से संपर्क कर बाढ़ पीड़ित की समस्याओं के निदान हेतु लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि जो इस आपदा की घड़ी में और इस आपदा में बाढ़ पीड़ित जूझ रहे हैं उनकी मदद के लिए आम लोग को भी आगे आकर हाथ बटाए। सरकार अपने तौर पर काम कर रही है। प्रशासन के जिला अधिकारी और अनुमंडल अधिकारी भी बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुंचाने के प्रयास में जुटे हुए हैं ।श्री नजम इकबाल ने कहा कि बिहार सरकार के खजाने पर सबसे पहला अधिकार बाढ़ पीड़ित एवं विभिन्न आने वाले आपदाओं से जुड़े हुए लोगों का अधिकार है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि बिहार के खजाने पर पहला अधिकार बाढ़ पीड़ित का है। इसलिए बाढ़ पीड़ित के बीच सोमवार से ही विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 30 सामुदायिक किचन भोजन के लिए चलाए जा रहे हैं । 6 पंचायत विधानसभा के अंतर्गत प्रभावित है। 34 नाव चलाए जा रहे हैं। एवं जहां-जहां किचन की व्यवस्था नहीं हो पाई है वहां सरकार की ओर से सूखा राशन मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल की 6 टीम भी क्षेत्र में मौजूद है। और बाढ़ पीड़ित की सूची बनाकर जिनके घरों में पानी प्रवेश कर गया है। प्रत्येक परिवार को ₹7000 दिए जाने का निर्णय बिहार सरकार की ओर से लिया गया है। बाढ़ में फंसे पशुओं के लिए भी पशु चारा भूसा के रूप में सरकार की ओर से विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध कराई जा रही है। नजम इकबाल ने कहा कि आज मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 16 लाख बिजली उपभोक्ताओं से जन संवाद कार्यक्रम किया गया। जिसके अंतर्गत एक करोड़ 39 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त उपलब्ध कराने की योजना पर जनसंवाद किया गया । बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है। आज के हुए जन संवाद कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को धन्यवाद ज्ञापन किया है। प्रदेश महासचिव नजम इकबाल ने कहा के पार्टी की ओर से उन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र साहेबपुर कमाल विधानसभा में विशेष रूप से हमें भेजा गया है । मैं यहां युवा की एक टीम बनाकर क्षेत्र में भ्रमण कर रहा हूं ।और हर संभव आपदा की इस घड़ी में मुसीबत में फंसे लोगों की मदद के लिए यहां कैंप करके लोगों के बीच पहुंचकर सरकारी सहायता पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं ।यह अभी आपदा की घड़ी है ।कोई राजनीति की घड़ी नहीं है। पहले बाढ़ पीड़ित को बचाना है। फिर उसके बाद एस आई आर से निपटना है। विपक्ष के द्वारा केवल मुद्दा बनाया जा रहा है। एस आई आर समझने की जरूरत है । आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नहीं बल्कि अभी बाढ़ की इस आपदा में हाथ बताना है। किसी भी प्रकार की राजनीति अभी नहीं करनी है ।नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आगे बढ़ रहा है। और बिना किसी वोट के लालच के बगैर हर संभव सभी को सहायता प्रदान कर रहे हैं। उनके द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है। जनहित के लिए चलाई जा रही है। उन लाभान्वित योजना से वोट का कोई लेना-देना नहीं है ।आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मोहम्मद सरफराज आलम, उपाध्यक्ष चौधरी मोहम्मद अफजल, नगर अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद, मनोज दास, ताज आलम उर्फ टकलू, मोहम्मद शमसी साहित्य कई जदयू के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल थे।
0 Response to "सरकार के खजाने पर पहला अधिकार बार पीड़ितों का है नजम इकबाल।"
Post a Comment