-->
12 अगस्त को बोधवन तालाब से निकलेगी शौर्य तिरंगा यात्रा, 2 हजार युवाओं की देशभक्ति से गूंजेगा जिला

12 अगस्त को बोधवन तालाब से निकलेगी शौर्य तिरंगा यात्रा, 2 हजार युवाओं की देशभक्ति से गूंजेगा जिला



स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले जिला मुख्यालय देशभक्ति के रंग में रंगने को तैयार है। 12 अगस्त को बोधवन तालाब से नेचर विलेज के बैनर तले शौर्य तिरंगा यात्रा निकलेगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई नेचर मटिया तक पहुंचेगी।

नेचर विलेज के संरक्षक निर्भय प्रताप सिंह ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य नई पीढ़ी को आजादी के महत्व से अवगत कराना और आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रेरित करना है। लगभग 1 हजार मोटरसाइकिल पर सवार 2 हजार युवा इसमें शामिल होंगे।

यात्रा में लक्ष्मीपुर, बरहट, खैरा, गिद्धौर और झाझा प्रखंड के वे युवा भी भाग लेंगे, जो आत्मनिर्भर गांव और राष्ट्र की सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं। यात्रा का समापन नेचर विलेज कार्यालय मटिया में होगा, जहां प्रतिभागियों को उन महिलाओं से मिलवाया जाएगा, जिन्होंने बीड़ी निर्माण छोड़कर अब शुद्ध व प्राकृतिक मसाले का उत्पादन शुरू किया है और 200 रुपये प्रतिदिन की आय से अपनी पहचान बना रही हैं।

नेचर विलेज की टीम गांव-गांव जाकर लोगों को इस यात्रा से जोड़ रही है। लक्ष्मीपुर के एक ग्रामीण रूपेश कुमार ने बताया कि तैयारी अब अंतिम चरण में है, समाज के हर वर्ग और जाति के लोग इसमें हिस्सा लेंगे। इस बार तिरंगा यात्रा सिर्फ एक रैली नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का संदेश देने वाली ऐतिहासिक पहल साबित होने वाली है।

0 Response to "12 अगस्त को बोधवन तालाब से निकलेगी शौर्य तिरंगा यात्रा, 2 हजार युवाओं की देशभक्ति से गूंजेगा जिला"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article