-->
सड़क एवं पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

सड़क एवं पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन



जमुई। नगर परिषद के वार्ड संख्या-10 स्थित शाहपुर ग्राम के ग्रामीणों ने भैयालाल मांझी के घर से ब्रह्मदेव साव के घर होते हुए दमदमा जाने वाली सड़क के नवनिर्माण एवं सिंघीया आहर पर पुल निर्माण की मांग को लेकर नगर विकास मंत्री, बिहार सरकार को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि सिंघीया आहर का बांध टूटे रहने के कारण पानी का बहाव बाधित मार्ग से होकर गुजरता है, जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी होती है और किसानों की फसलें भी क्षतिग्रस्त हो जाती हैं।

ज्ञापन में विभागीय स्तर से शीघ्र स्वीकृति प्रदान कर सड़क एवं पुल निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की गई है। इस मौके पर प्रवीण कुमार, अंकित कुमार, अमित कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार, पारस कुमार, बंटी कुमार, अजय साहू, निरंजन कुमार, अरुण साहू, हेमंत कुमार, दिगंबर प्रसाद शाह, राहुल कुमार, पवन साहू, नरेश साहू, गौतम साहू, दिनेश साहू, पप्पू साहू, शांतनु कुमार, विराट कुमार, नितीश कुमार, सत्यम कुमार, नीतीश कुमार गुप्ता, मोहित कुमार, सुमन कुमार, सुमित कुमार सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

0 Response to "सड़क एवं पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article