
जमुई में बिना अनुमति फ्लैक्स-बैनर लगाने वालों पर गिरेगी गाज | प्रशासन ने चेताया, अब बख्शा नहीं जाएगा
Tuesday
Comment
जमुई आकाश राज। जिले में बढ़ती अराजकता और सरकारी संपत्तियों के दुरुपयोग को देखते हुए जिला प्रशासन ने कड़ा फैसला लिया है। अक्सर देखा जा रहा है कि राजनीतिक दलों और निजी संस्थानों द्वारा जिला जन-सम्पर्क विभाग द्वारा लगाए गए होर्डिंगों पर जबरन, बिना अनुमति फ्लैक्स और बैनर चिपका दिए जाते हैं, जिससे सरकारी संदेशों की अवहेलना हो रही है। इस तरह की गतिविधियाँ न केवल सरकारी व्यवस्था का उल्लंघन हैं, बल्कि आम जनता के पैसे से बने प्रचार माध्यमों का भी अपमान है।
जिला पदाधिकारी, जमुई द्वारा जारी कड़ी चेतावनी में कहा गया है कि ऐसे सभी फ्लैक्स और बैनरों को गैरकानूनी माना जाएगा। जिम्मेदार व्यक्तियों पर न केवल जुर्माना लगाया जाएगा, बल्कि कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
प्रशासन का कहना है कि कुछ राजनीतिक संगठन और निजी दुकानदार प्रचार के लोभ में नियमों को ताक पर रखकर सरकारी होर्डिंगों को निजी प्रचार माध्यम में तब्दील कर रहे हैं। यह हरकत न केवल अनुशासनहीनता है, बल्कि प्रशासनिक आदेशों की सीधी अवहेलना है।
0 Response to "जमुई में बिना अनुमति फ्लैक्स-बैनर लगाने वालों पर गिरेगी गाज | प्रशासन ने चेताया, अब बख्शा नहीं जाएगा"
Post a Comment