
जमुई प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में हजारों एकड़ फसल बर्बाद – विकास सिंह
Tuesday
Comment
जमुई विधानसभा क्षेत्र के मझंवे, काकन और कुंदरी संकुरहा पंचायत के दर्जनों गांव इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। अत्यधिक बारिश और गढ़ी डैम की नहर से छोड़े गए पानी के कारण पूरे इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। तराई क्षेत्र होने के कारण हजारों एकड़ में बोई गई खरीफ की धान फसल पूरी तरह गलकर नष्ट हो गई, जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। ग्रामीणों ने जब यह बात भाजपा नेता विकास सिंह को फोन के माध्यम से बताई, तो उन्होंने तुरंत संबंधित अंचलाधिकारी एवं आपदा प्रबंधन विभाग से संपर्क कर पूरे क्षेत्र का सर्वेक्षण कराने की मांग की।
आज अंचलाधिकारी ने प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों से नुकसान की जानकारी ली। स्वयं विकास सिंह भी मौके पर पहुंचे और लखन धनामा, छठु धनामा, संकुरहा समेत कई गांवों का दौरा कर किसानों से मिले। उन्होंने सरकार से किसानों की पूरी क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को जल्द से जल्द मुआवजा वितरण प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए, ताकि संकट में फंसे किसानों को राहत मिल सके। इस दौरान उनके साथ अमोद कुमार, निरंजन साह, भगवान कुमार, दिवाकर चंद्रवंशी, विक्रम कुमार, दिलीप ठाकुर, त्रिपुरारी सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0 Response to "जमुई प्रखंड के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में हजारों एकड़ फसल बर्बाद – विकास सिंह"
Post a Comment