
आईसीटी लैब संचालन हेतु शिक्षकों के प्रशिक्षण संपन्न।राज्य परियोजना प्रबंधक और जिला समन्वयक ने किया निरीक्षण
Tuesday
Comment
मंगलवार को जिले के +2 उच्च विद्यालयों में संचालित आईसीटी लैब के शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को राज्य परियोजना प्रबंधक नीतीश तथा जिला समन्वयक रंजीत कुमार ने प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। ट्रेनर्स के रूप में शिवम कुमार, अमरेंद्र कुमार, आनंद भारती एवं प्रियेश को नियुक्त किया गया है। इन प्रशिक्षकों के द्वारा प्रतिभागी शिक्षकों को कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी के साथ-साथ आईसीटी उपकरणों के प्रयोग की व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में शिक्षक भाग ले रहे हैं। इस अभियान की सफलता के प्रति उनकी गंभीरता स्पष्ट रूप से परिलक्षित होती है।
राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी विद्यालयों के छात्रों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है। आईसीटी लैब के माध्यम से छात्रों को आधुनिक तकनीकों से परिचित कराया जाएगा, जिससे वे भविष्य की शैक्षणिक और व्यावसायिक चुनौतियों के लिए स्वयं को तैयार कर सकें। शिक्षकों को दी जा रही यह प्रशिक्षण भविष्य में विद्यालय स्तर पर डिजिटल शिक्षा को मजबूती प्रदान करेगी और तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम कदम सिद्ध होगी।
0 Response to " आईसीटी लैब संचालन हेतु शिक्षकों के प्रशिक्षण संपन्न।राज्य परियोजना प्रबंधक और जिला समन्वयक ने किया निरीक्षण"
Post a Comment