-->
जिले के सभी बीसीओ ने काला पट्टी लगाकर सहकारिता भवन पर दिया धरना, ठप रहा कामकाज

जिले के सभी बीसीओ ने काला पट्टी लगाकर सहकारिता भवन पर दिया धरना, ठप रहा कामकाज



जिले के सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों (बीसीओ) ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर सहकार भवन जमुई के प्रांगण में एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सभी प्रखंडों से आए बीसीओ काला पट्टी बांधकर धरना पर बैठे और दिनभर कामकाज ठप रखा। धरना का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान जिला महामंत्री रंजीत लाल, उपाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार समेत सभी 10 प्रखंडों के बीसीओ मौजूद रहे।

धरना के दौरान पदाधिकारियों ने अपनी प्रमुख मांगों को दोहराया। इनमें धान-गेहूं अधिप्राप्ति केंद्रों पर अनाज गवन के लिए केवल बीसीओ को दोषी ठहराने की प्रथा खत्म करने, सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित थाने की पुलिस को देने, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के सभी पदों को राजपत्रित घोषित करने, कार्य संचालन हेतु वाहन उपलब्ध कराने तथा प्रखंड स्तर पर सहकार मंडल का गठन शामिल है। इसके साथ ही सहकारी बैंकिंग नियमावली में सुधार कर बैंक में पदस्थापित सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक पद तक पदस्थापित करने, वरीय पदाधिकारियों को व्यापार मंडल प्रभार से मुक्त करने तथा पैक्स में लेन-देन के लिए तकनीकी दक्ष कर्मियों की नियुक्ति की भी मांग की गई। वही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और व्यापक बनाया जाएगा।

0 Response to "जिले के सभी बीसीओ ने काला पट्टी लगाकर सहकारिता भवन पर दिया धरना, ठप रहा कामकाज"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article