
डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को चेतावनी
Thursday
Comment
जिलाधिकारी जमुई (भाoप्रoसेo) की अध्यक्षता में बुधवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में मिशन कायाकल्प, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों की नामांकन प्रविष्टि, पाठ्यपुस्तक वितरण, स्टूडेंट किट, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास, शिक्षक प्रशिक्षण, पीएम श्री योजना, टैब वितरण, मध्यान्ह भोजन योजना, किचन गार्डन, स्टील थाली क्रय सहित अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने कई योजनाओं की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराज़गी जताते हुए अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो दोषी अधिकारियों की सत्यनिष्ठा संदिग्ध मानते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि देकर दंडित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों में पेयजल, शौचालय (बालक, बालिका एवं दिव्यांग), हैण्डवाशिंग सुविधा, रसोईघर, भवन की रंगाई-पुताई, विद्युत संयोजन, फर्नीचर, सबमर्सिबल/जलापूर्ति एवं बाउंड्रीवाल जैसी बुनियादी सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध कराई जाएं। डीएम ने यह भी कहा कि छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों के आधार कार्ड व बैंक खातों की आधार सीडिंग कराई जाए तथा उन्हें बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने हेतु प्रेरित किया जाए। न्यून उपस्थिति वाले विद्यालयों को विशेष रूप से चिन्हित कर संबंधित ग्रामों में भ्रमण कर समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता जमुई रविकांत सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी समेत सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 Response to "डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को चेतावनी"
Post a Comment