
मां की रसोई" साप्ताहिक भोजनालय का भव्य उद्घाटन सम्पन्न, 300 से अधिक लोगों ने ग्रहण किया मां का प्रसाद
Tuesday
Comment
जमुई। शहर में सामाजिक सेवा की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए "मां की रसोई" नामक साप्ताहिक भोजनालय का शुभारंभ समारोहपूर्वक सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में 300 से अधिक लोगों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ मां का प्रसाद ग्रहण किया।इस सेवा कार्य का उद्घाटन लायंस क्लब जमुई के अध्यक्ष लायन राजीव रंजन भालोटिया ने किया। उन्होंने इस पहल को समाज सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया और सभी सहयोगियों को इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर क्लब के सचिव लायन डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष लायन अनुपम कुमार, लायंस जिला 322E के संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन श्रीकांत केशरी, पूर्व सचिव लायन विजय कुमार सर्राफ, पूर्व अध्यक्ष लायन डॉ. एस.एन. झा एवं लायन संजय कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। अन्य प्रमुख उपस्थित गणमान्य अतिथियों में लायन ए मोदी, लायन साकेत बिहारी, लायन भोला रजक, लायन सुजीत कुमार, लायन धीरज कुमार, लायन सौरव कुमार, लायन रविन्द्र बरनवाल, लिओ क्लब के उपाध्यक्ष लिओ मुद्रिका कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव नितेश केशरी, ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष लायन डॉ. राजीव रंजन, राहुल केशरी, दिलीप केशरी, गुड्डू जी तथा शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. अंजनी कुमार सिन्हा, डॉ. रिंकी कुमारी, डॉ. सुमन जी भी शामिल हुए।
सभी अतिथियों ने मां का प्रसाद ग्रहण कर इस सामाजिक प्रयास की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायी पहल बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी लायंस सदस्यों एवं सहयोगियों की सक्रिय भागीदारी उल्लेखनीय रही।
0 Response to "मां की रसोई" साप्ताहिक भोजनालय का भव्य उद्घाटन सम्पन्न, 300 से अधिक लोगों ने ग्रहण किया मां का प्रसाद"
Post a Comment