
प्रकाश भगत के नेतृत्व में वैश्य समाज ने दिखाई एकता, भाजपा के खिलाफ खुलकर किया शक्ति प्रदर्शन – राजनीति में हिस्सेदारी की उठाई मांग
Tuesday
Comment
जमुई, आकाश राज।जमुई में वैश्य समाज ने एक बड़ी सभा कर अपनी राजनीतिक ताकत और एकता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व समाज के प्रमुख चेहरा प्रकाश भगत ने किया। मंच से यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि अब वैश्य समाज राजनीति में सिर्फ सहयोगी नहीं, हिस्सेदार बनना चाहता है।
इस सभा की खास बात यह रही कि सीधे तौर पर भाजपा नेतृत्व के खिलाफ नाराज़गी जताई गई। वक्ताओं ने साफ कहा कि वर्षों से समर्थन देने के बावजूद वैश्य समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला। अब समाज के लोग "मतदाता नहीं, उम्मीदवार" बनना चाहते हैं। सभा का संदेश स्पष्ट था कि भाजपा के प्रति असंतोष प्रतिनिधित्व की मांग अपने वोट बैंक की ताकत का अहसास कराना
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह सभा भाजपा के लिए खतरे की घंटी है, क्योंकि यह आंदोलन उनके ही वोट बैंक में सेंध लगा सकता है। जमुई की जनता समझ रही है कि वैश्य समाज की यह नाराज़गी किसे नुकसान पहुंचा सकती है और किसे फायदा।
अब सवाल यह है कि भाजपा इस नाराज़गी को कैसे संभालेगी? और क्या वैश्य समाज कोई स्वतंत्र या वैकल्पिक राजनीतिक रास्ता चुनेगा? जमुई की राजनीति में यह मीटिंग एक बड़ा मोड़ साबित हो सकती है।
0 Response to "प्रकाश भगत के नेतृत्व में वैश्य समाज ने दिखाई एकता, भाजपा के खिलाफ खुलकर किया शक्ति प्रदर्शन – राजनीति में हिस्सेदारी की उठाई मांग"
Post a Comment