
बरमसिया पुल का एप्रोच पथ क्षतिग्रस्त, डीएम ने दिए निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश
Sunday
Comment
इस वर्ष अत्यधिक वर्षा के कारण झाझा–परासी मार्ग पर उलाय नदी पर स्थित बरमसिया पुल, जो पहले से ही क्षतिग्रस्त था, अब और अधिक कटाव की चपेट में आ गया है। इससे पुल का एप्रोच पथ पूरी तरह प्रभावित हो गया है। विभिन्न मीडिया चैनलों और समाचार पत्रों ने इस खबर को प्रमुखता से प्रसारित किया। जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने इस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए ग्रामीण कार्य विभाग झाझा के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया है कि एप्रोच पथ को और अधिक क्षति से बचाने के लिए शीघ्र निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।
ग्रामीण कार्य विभाग ने इस दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया है। हालांकि, यह सवाल भी उठने लगा है कि जिले में लगातार सड़कों का निर्माण कार्य हो रहा है, लेकिन छह महीने से एक साल के भीतर ही सड़कें टूटने लगती हैं, गिट्टियाँ उभरने लगती हैं। इसके बावजूद न तो अधिकारियों द्वारा किसी पर ठोस कार्रवाई की जाती है और न ही जिम्मेदार ठेकेदारों पर कोई सख्ती होती है।
0 Response to "बरमसिया पुल का एप्रोच पथ क्षतिग्रस्त, डीएम ने दिए निरोधात्मक कार्रवाई के निर्देश"
Post a Comment