-->
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया विशेष कैम्प का उद्घाटन, मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया विशेष कैम्प का उद्घाटन, मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू



विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत आज जिला मुख्यालय स्थित सदर प्रखंड कार्यालय और नगर परिषद जमुई में विशेष कैंप का उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार (भा.प्र.से.) द्वारा किया गया।

यह कैम्प 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप मतदाता सूची पर दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने हेतु आयोजित किया गया है। डीएम ने बताया कि जमुई जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालय, नगर परिषद जमुई, झाझा और नगर पंचायत सिकंदरा में भी यह विशेष शिविर प्रारंभ कर दिए गए हैं। यह कैम्प 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन (सोमवार से रविवार) सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदाता सूची से वंचित न रहे। जिन नागरिकों का नाम सूची में नहीं है, वे फॉर्म-6, घोषणा पत्र (Annexure-D) और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन कर सकते हैं। नाम में संशोधन या स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 का प्रयोग किया जाएगा।

बिहार के बाहर से स्थानांतरित होने वाले आवेदकों को फॉर्म-8 के साथ घोषणा पत्र (Annexure-D) अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने आम जनता से अपील की कि वे विशेष शिविर का लाभ उठाते हुए अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं या सुधार कराएं, ताकि आगामी चुनावों में वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

0 Response to "जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया विशेष कैम्प का उद्घाटन, मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य शुरू"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article