-->
जमुई में बारिश से हाल बेहाल, वार्ड 7 में जलजमाव से लोग परेशान — वार्ड पार्षद कुंदन सिंह करवा रहे नाले की सफाई

जमुई में बारिश से हाल बेहाल, वार्ड 7 में जलजमाव से लोग परेशान — वार्ड पार्षद कुंदन सिंह करवा रहे नाले की सफाई



जमुई नगर परिषद क्षेत्र में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले 30 वार्डों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। खासकर वार्ड संख्या 7 सबसे अधिक प्रभावित है, क्योंकि अन्य वार्डों से निकला बारिश का पानी आकर इसी इलाके में जमा हो जाता है, जिससे यहां के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जलजमाव की गंभीर स्थिति को देखते हुए वार्ड संख्या 7 के वार्ड पार्षद एवं समाजसेवी कुंदन सिंह खुद नगर परिषद के कर्मियों के साथ मिलकर नाले की सफाई कार्य में लगे हुए हैं। वे बारिश के बीच भी मौके पर मौजूद रहकर सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं और जल निकासी को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

नगर परिषद की ओर से पूरे 30 वार्डों में जल निकासी को लेकर योजना पर काम चल रहा है। छोटे-छोटे नालों को जोड़कर एक बड़े मुख्य नाले में पानी की निकासी सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य हो रहा है। वर्तमान में छोटे नालों का निर्माण तेजी से चल रहा है और जहां भी पानी जमा है, वहां से निकासी की व्यवस्था की जा रही है। स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद के इस सक्रिय प्रयास की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही जलजमाव की समस्या से राहत मिलेगी।

0 Response to "जमुई में बारिश से हाल बेहाल, वार्ड 7 में जलजमाव से लोग परेशान — वार्ड पार्षद कुंदन सिंह करवा रहे नाले की सफाई"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article