
विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
Friday
Comment
पुलिस अधीक्षक, जमुई के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं अपराधमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। अपराध नियंत्रण एवं अवैध शराब परिवहन की रोकथाम के लिए जमुई पुलिस लगातार सक्रिय है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा मुख्य सड़कों, चौक-चौराहों एवं सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच की जा रही है।
एसपी जमुई ने बताया कि चुनाव के मद्देनज़र किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस की विशेष टीमों को निगरानी के लिए तैनात किया गया है, साथ ही गश्ती दलों को भी सक्रिय किया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
0 Response to "विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क"
Post a Comment