
शेखपुरा ने 32वें स्थापना दिवस पर लिया हरियाली का संकल्प: "एक पेड़ माँ के नाम"
Friday
Comment
शेखपुरा | आकाश राज शेखपुरा जिले ने अपना 32वां स्थापना दिवस उत्साह, श्रद्धा और जनसरोकार की भावना के साथ मनाया। जिले की प्रगति, विकास और जनकल्याण की उपलब्धियों को याद करते हुए, अगली ही सुबह एक विशेष पर्यावरणीय संकल्प को मूर्त रूप दिया गया – एक पेड़ माँ के नाम। चकदीवान पहाड़ पर 101 पौधों का रोपण
हमारा अखंड भारत सोसायटल फाउंडेशन" के तत्वावधान में फुलवारी मंदिर के पीछे स्थित दुर्गम चकदीवान पहाड़ पर 101 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अभियान की शुरुआत गायत्री मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जहाँ सभी श्रद्धालुओं ने अपनी माँ के नाम पर एक-एक पौधा रोपित किया।
मुख्य रूप से नीम, अमरूद, गुलमोहर जैसे औषधीय और छायादार पौधों का चयन किया गया। तीन घंटे तक चले इस श्रमदान कार्यक्रम में कठिन पहाड़ी मार्ग के बावजूद सभी प्रतिभागी निष्ठा और समर्पण के साथ जुटे रहे।
यह संकल्पना संस्थापक एवं सांसद प्रतिनिधि इंजीनियर सचिन सौरभ जी के नेतृत्व में साकार हुई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से योग गुरु संजय जी, उज्ज्वल कुमार बबलू (टेनी ), डब्लू वर्णवाल, सुनील गोस्वामी, शंभू प्रसाद जी समेत कई पर्यावरण प्रेमी और जागरूक नागरिक उपस्थित रहे।
वही सचिन सौरभ ने कहा 2025 के मानसून सत्र का यह हमारा चौथा वृक्षारोपण कार्यक्रम है। 2024 में हमने 5000 पौधों का रोपण लगातार 15 सप्ताह तक किया था। हमारा उद्देश्य है – चकदीवान जैसे पहाड़ी क्षेत्रों को हरा-भरा कर ‘हरित शेखपुरा’ के सपने को साकार करना।
योग गुरु संजय ने कहा सिर्फ पौधारोपण नहीं, यह एक सेवा-यज्ञ है। हर व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम जरूर लगाना चाहिए। स्वच्छ और संतुलित प्रकृति ही स्वस्थ समाज की नींव है। उज्ज्वल कुमार बबलू उर्फ टेनी ने कहा – हमारी हरियाली की मुहिम तब तक जारी रहेगी, जब तक हर पहाड़, हर कोना हरा-भरा न हो जाए। आइए, इस पुण्य कार्य में हम सब मिलकर सहभागी बनें।
एक पेड़ माँ के नाम" सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि शेखपुरा के नागरिकों द्वारा पर्यावरण संरक्षण की ओर उठाया गया एक गहन और सार्थक कदम है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।
0 Response to "शेखपुरा ने 32वें स्थापना दिवस पर लिया हरियाली का संकल्प: "एक पेड़ माँ के नाम""
Post a Comment