-->
जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने जीविका दीदियों से किया संवाद, महिलाओं के लिए सरकार की योजनाओं को बताया परिवर्तनकारी

जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने जीविका दीदियों से किया संवाद, महिलाओं के लिए सरकार की योजनाओं को बताया परिवर्तनकारी



मद्द निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार के माननीय मंत्री एवं जमुई के जिला प्रभारी श्री रत्नेश सदा आज मंगलवार को जमुई सदर प्रखंड के खरगौर स्थित स्वाभिमान संकुल संघ पहुंचे, जहां उन्होंने महिला संवाद कार्यक्रम के तहत जीविका दीदियों से संवाद किया।

कार्यक्रम में मंत्री श्री सदा ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा, “जब हमारी महिलाएं सशक्त होंगी, तभी हमारा समाज और राज्य आगे बढ़ेगा।


कार्यक्रम में उपस्थित पेंशन योजना लाभार्थी निशा कुमारी और रेणुका देवी ने पेंशन राशि ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 किए जाने पर सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। सफाई कर्मी सरिता देवी, जिन्हें हाल ही में नियुक्त किया गया है, ने कहा कि अब उन्हें रोजगार मिला है और वे आत्मनिर्भर महसूस कर रही हैं।

शिवगुरु जीविका की लखी देवी ने संवाद कार्यक्रम के दौरान अपने गाँव की नल-जल योजना में सुधार को लेकर खुशी जताई और मंत्री जी से विवाह भवन के शीघ्र निर्माण की मांग रखी। वहीं सतत जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी बुधनी देवी ने अपनी सफलता की कहानी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने किराना दुकान, बकरी पालन और ई-रिक्शा से अपनी आजीविका को सशक्त बनाया है।


कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री सुभाष चन्द्र मंडल, एसडीओ जमुई, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक श्री संजय कुमार, बीपीएम स्वीटी कुमार, प्रशिक्षण अधिकारी अमरेंद्र कुमार, किरण कुमारी, सामुदायिक समन्वयक राहुल कुमार और राम प्रवेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय समन्वयक दिनेश कुमार दास ने किया, वहीं संघ की अध्यक्ष बबिता पांडेय और सचिव सुनीता देवी ने मंत्री का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया।


0 Response to "जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने जीविका दीदियों से किया संवाद, महिलाओं के लिए सरकार की योजनाओं को बताया परिवर्तनकारी"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article