
कोई योग्य मतदाता छूटे ना" अभियान के तहत जमुई डीएम का सघन निरीक्षण
Sunday
Comment
चुनाव आयोग के "चुनाव आयोग आपके द्वार" अभियान के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 को लेकर जमुई जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी श्री नवीन (भा.प्र.से.) द्वारा शनिवार को व्यापक क्षेत्रीय भ्रमण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की गई। निरीक्षण के क्रम में श्री नवीन ने जमुई जिले के 241-जमुई, 242-झाझा तथा 243-चकाई विधानसभा क्षेत्रों के उन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया जहाँ 100% गणना प्रपत्र अपलोड हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने 240-शेखपुरा विधानसभा के अंतर्गत खैरा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का भी दौरा कर वहाँ के मतदाताओं से संवाद स्थापित किया और उन्हें गणना प्रपत्र भरने हेतु प्रेरित किया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस दौरान संबंधित ERO, AERO, BLO सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक भी की और सभी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर भ्रमणशील रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को समयबद्ध एवं प्रभावी ढंग से संपन्न करें। श्री नवीन ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि "कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं और अपात्र शामिल न हो", इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य में जुटें।
0 Response to " कोई योग्य मतदाता छूटे ना" अभियान के तहत जमुई डीएम का सघन निरीक्षण"
Post a Comment