खैरा में कोहरे का कहर: घनबेरिया में छड़ से लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, चालक की हालत नाजुक
Tuesday
Comment
खैरा (जमुई) बुधवार की सुबह घने कोहरे के बीच खैरा थाना क्षेत्र के घनबेरिया इलाके में एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। छड़ (आयरन रॉड) से लदा एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया, जिससे ट्रैक्टर चालक बुरी तरह घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह के समय कोहरा अत्यधिक घना था, जिससे सड़क पर दृश्यता बेहद कम हो गई थी। इसी दौरान चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रैक्टर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और मामले की जांच में जुट गया है।


0 Response to "खैरा में कोहरे का कहर: घनबेरिया में छड़ से लदा अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, चालक की हालत नाजुक"
Post a Comment