
SC/ST युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: जमुई में 23 से 26 जुलाई तक PMEGP आवेदन शिविर का आयोजन
Monday
Comment
जमुई: स्वरोजगार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिला उद्योग केंद्र, जमुई द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (SC/ST) वर्ग के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत विशेष आवेदन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महाप्रबंधक श्री मितेश कुमार शांडिल्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर 23 जुलाई से 26 जुलाई 2025 तक जिला उद्योग केंद्र, जमुई परिसर में आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक संचालित होगा। शिविर का मुख्य उद्देश्य पात्र अभ्यर्थियों को योजना से जुड़ी जानकारी देना, ऑनलाइन आवेदन में मार्गदर्शन, आवश्यक दस्तावेजों की जांच करना एवं ऋण प्रक्रिया प्रारंभ करना है।
शिविर में भाग लेने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ इस प्रकार हैं: आधार कार्ड, पैन कार्ड जाति प्रमाण पत्र (केवल SC/ST हेतु)
चालू बैंक खाता (Current Account)
विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन (DPR)
CIBIL स्कोर 700 या उससे अधिक
मुखिया या वार्ड पार्षद द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) शिविर में सफल आवेदकों को सब्सिडी सहित ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा सकें। यह शिविर SC/ST वर्ग के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है—अपने स्वयं के व्यवसाय की नींव रखने का। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: जिला उद्योग केंद्र (DIC), जमुई
0 Response to " SC/ST युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: जमुई में 23 से 26 जुलाई तक PMEGP आवेदन शिविर का आयोजन"
Post a Comment