Co को फटकारते दिखे एसडीओ: हमारे लिए सभी बराबर– लोगों ने कहा, एसडीओ हो तो ऐसा! आज महिसौरी चौक समेत शहर के कई इलाकों में भी चलेगी जेसीबी
Tuesday
Comment
जमुई में बुधवार को अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान प्रशासनिक सख्ती और निष्पक्षता का दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। सुबह से ही जिला प्रशासन पूरी तैयारी के साथ कचहरी चौक, शहर के मुख्य मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोर्चा संभाले हुए था। नगर परिषद की टीम, जेसीबी और पुलिस बल लगातार मुस्तैद थे।
अभियान की शुरुआत— चेतावनी के बाद अब कार्रवाई प्रशासन ने कई दिनों पहले ही लाउडस्पीकर, जागरूकता रथ, नोटिस और पंपलेट के माध्यम से लोगों से अपील की थी कि 10 दिसंबर से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने वाला है। कई लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटाया, जबकि बाकी पर बुधवार को कार्रवाई की गई। एसडीओ की अचानक एंट्री Co को मिली कड़ी फटकार अभियान महाराजगंज, थाना चौक से होकर पोस्ट ऑफिस मोड़ तक पहुंच चुका था। इसी बीच किसी जरूरी काम से कार्यालय गए एसडीओ जब वापस लौटे, तो उन्होंने अभियान की धीमी रफ्तार देखकर मौके पर ही Co को सख्त फटकार लगा दी।
एसडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा हमारे लिए सभी लोग एक समान हैं। आपकी लापरवाही विभाग को बदनाम करती है। अतिक्रमण किसी का भी हो—हटेगा जरूर। आपके काम करने का तरीका देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आप मॉर्निंग वॉक पर निकल आए हों! उनकी यह सख्ती देखकर मौके पर मौजूद लोग दंग भी हुए और खुश भी। लंबे समय बाद किसी अधिकारी को इतनी दृढ़ता के साथ काम करते देखा गया। एसडीओ की फटकार के बाद टीम की रफ्तार दोगुनी हो गई। पोस्ट ऑफिस मोड़ से वापस महाराजगंज, फिर हॉस्पिटल रोड और गांधी पुस्तकालय रोड पर सड़क व नाले पर किए गए सभी अतिक्रमण को हटाया गया। लोगों ने राहत की सांस लेते हुए कहा जाम जमुई की सबसे बड़ी समस्या थी, अब राहत मिलेगी। कई जगहों पर लोग बोलते नजर आए एसडीओ हो तो ऐसा!
आज महिसौरी चौक और अन्य इलाकों में चलेगी जेसीबी प्रशासन के अनुसार, आज शहर के महिसौरी चौक समेत कई अन्य प्रमुख स्थानों पर भी जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इन इलाकों को भी जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराने की तैयारी पूरी हो चुकी है। स्पष्ट संदेश— ‘कानून सबके लिए बराबर न कोई बड़ा, न कोई बाहुबली, न कोई गरीब अभियान के दौरान यह स्पष्ट दिखा कि कानून सबके लिए समान है।




0 Response to " Co को फटकारते दिखे एसडीओ: हमारे लिए सभी बराबर– लोगों ने कहा, एसडीओ हो तो ऐसा! आज महिसौरी चौक समेत शहर के कई इलाकों में भी चलेगी जेसीबी"
Post a Comment