एनएच-333 पर रफ्तार का कहर: ट्रक की भीषण टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक जिंदगी से जूझ रहा
Thursday
Comment
सोनो (जमुई) गुरुवार देर रात सोनो–झाझा एनएच-333 एक बार फिर खून से लाल हो गया। पंचपहाड़ी लोहा मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को बेरहमी से कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। हादसे में खैरा थाना क्षेत्र के कोदवारी निवासी, शिक्षक रामकुमार यादव के पुत्र अंकित कुमार (20 वर्ष) तथा झाझा थाना क्षेत्र के अंबा निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र मनीष कुमार (22 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, अंबा निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र दीपक कुमार (22 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल दीपक को तत्काल सीएचसी सोनो पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि चालक टक्कर के बाद वाहन छोड़कर फरार हो गया। उसकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक किसी आवश्यक कार्य से सोनो आए थे और देर रात बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे ट्रक ने सीधे बाइक में टक्कर मार दी, जिससे यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। इस हादसे के बाद इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है। मृतकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं स्थानीय लोगों ने एनएच-333 पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा इंतजाम की मांग की
है।

0 Response to "एनएच-333 पर रफ्तार का कहर: ट्रक की भीषण टक्कर से दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक जिंदगी से जूझ रहा"
Post a Comment