एसडीओ सौरभ कुमार बने गरीबों के हक के प्रहरी, राशन व्यवस्था में ऐतिहासिक सफाई अभियान
Monday
Comment
जमुई। जिले में गरीब और जरूरतमंद परिवारों के हक की रक्षा के लिए एसडीओ सौरभ कुमार ने बड़ा और निर्णायक कदम उठाया है। वर्षों से राशन प्रणाली में जमे फर्जी, अपात्र और निष्क्रिय राशन कार्डों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई शुरू हो चुकी है, ताकि सरकारी अनाज सिर्फ सही और हकदार लोगों तक ही पहुंचे। एसडीओ सौरभ कुमार की सीधी निगरानी में हुए व्यापक सत्यापन में सामने आया कि जिले में 84,653 राशन कार्ड धारक ऐसे हैं, जो सरकार द्वारा तय मानकों पर खरे नहीं उतरते। इनमें ढाई एकड़ या उससे अधिक भूमि रखने वाले, आयकर दाता, चारपहिया वाहन और अन्य अपात्र श्रेणी के लोग शामिल हैं।
प्रखंडवार अपात्र राशन कार्डों का विवरण
बरहट – 3,890
चकाई – 21,246
गिद्धौर – 3,366
अलीगंज – 2,029
जमुई – 3,712
झाझा – 15,010
खैरा – 11,022
लक्ष्मीपुर – 6,064
सिकंदरा – 2,950
सोनो – 15,364
इतना ही नहीं, प्रशासन ने 60,950 ऐसे राशन कार्ड भी चिन्हित किए हैं, जिनसे वर्षों से राशन नहीं उठाया गया या जिनके धारकों की मृत्यु हो चुकी है।
निष्क्रिय/मृत धारकों के कार्ड (प्रखंडवार)
बरहट – 4,002
चकाई – 8,338
गिद्धौर – 2,687
अलीगंज – 5,382
जमुई – 4,882
झाझा – 6,449
नगर परिषद झाझा – 1,857
खैरा – 7,919
लक्ष्मीपुर – 4,485
सिकंदरा – 5,865
सोनो – 5,472
इस अभियान को लेकर एसडीओ सौरभ कुमार ने कहा, सरकारी राशन गरीबों का हक है। इस पर किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एक-एक दाने की जिम्मेदारी प्रशासन की है। उन्होंने सभी अधिकारियों और जन वितरण प्रणाली के डीलरों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि ई-केवाईसी प्रक्रिया में आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, और हर जरूरतमंद को पूरी संवेदनशीलता के साथ सहयोग मिले। एसडीओ ने राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी डीलर के पास जाकर ई-केवाईसी करवा लें, ताकि भविष्य में राशन प्राप्त करने में कोई दिक्कत न आए। इस सख्त लेकिन मानवीय कार्रवाई से जिले में साफ संदेश गया है कि अब सिस्टम गरीबों के खिलाफ नहीं, बल्कि गरीबों के साथ खड़ा है और इसकी कमान खुद एसडीओ सौरभ कुमार ने संभाल रखी है।


0 Response to " एसडीओ सौरभ कुमार बने गरीबों के हक के प्रहरी, राशन व्यवस्था में ऐतिहासिक सफाई अभियान"
Post a Comment