-->
 जमुई में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, इंडियन ऑयल के टैंकर और बोलेरो से लगभग 25 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद

जमुई में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, इंडियन ऑयल के टैंकर और बोलेरो से लगभग 25 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद



 नए साल के जश्न से पहले शराब तस्करों के मंसूबों पर जमुई उत्पाद विभाग ने करारा प्रहार किया है। उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाते हुए इंडियन ऑयल के टैंकर और एक बोलेरो वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई में कुल तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि नए साल के मौके पर शराब कारोबारी विदेशी शराब की बड़ी खेप को जिले में खपाने की तैयारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर जमुई उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार के निर्देश पर विशेष टीम गठित कर मलयपुर और झाझा थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।इसी क्रम में मलयपुर थाना क्षेत्र के गढ़बा कटौना के पास एक संदिग्ध बोलेरो वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान बोलेरो से 20 पेटी विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान जसीडीह थाना क्षेत्र निवासी आशीष कुमार के रूप में हुई है। बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

वहीं दूसरी और कहीं अधिक चौंकाने वाली कार्रवाई झाझा थाना क्षेत्र के झाझा-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर दादपुर चौक के पास की गई। यहां जांच के दौरान इंडियन ऑयल के एक टैंकर को रोका गया। जब टैंकर की गहन जांच की गई तो उसमें छिपाकर रखी गई करीब 200 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई। पेट्रोलियम टैंकर में शराब की तस्करी की यह कोशिश देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। इस मामले में दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र निवासी पवन कुमार और गणेश कुमार के रूप में हुई है। पूरे मामले को लेकर जमुई उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि नए साल के जश्न को देखते हुए शराब तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर शराब की तस्करी कर रहे हैं। कभी मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल किया जा रहा है तो कभी पेट्रोलियम टैंकर जैसे वाहनों का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ी खेप को बाजार में पहुंचने से पहले ही जब्त कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि गिरफ्तार सभी तस्करों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि इस तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके। पूछताछ पूरी होने के बाद सभी आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। साथ ही उत्पाद विभाग ने साफ किया है कि आने वाले दिनों में भी जिलेभर में वाहन जांच और छापेमारी अभियान जारी रहेगा।
उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता माना जा रहा है। नए साल से पहले इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी से न सिर्फ तस्करों के मंसूबों पर पानी फिरा है, बल्कि यह संदेश भी गया है कि अवैध शराब तस्करी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

0 Response to " जमुई में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, इंडियन ऑयल के टैंकर और बोलेरो से लगभग 25 लाख रुपये की विदेशी शराब बरामद"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article