नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप मालिक को बनाया बंधक, 50 लाख की लूट से इलाके में दहशत
Sunday
Comment
जमुई। बिहार में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव सिमरिया बाजार का है, जहां देर रात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर और दुकान में घुसकर करीब 50 लाख रुपये की डकैती को अंजाम दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार, अलीगंज निवासी मुकेश कुमार साव, पिता लोहा साव, पिछले लगभग 30 वर्षों से महादेव सिमरिया बाजार के पाठकचक रोड स्थित अपने मकान के सामने “शकुंतला ज्वेलर्स” नाम से दुकान संचालित कर रहे हैं। रविवार देर रात करीब 12 बजे, करीब 10 से 12 की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद अपराधी मौके पर पहुंचे।
अपराधियों ने पहले लोहे की रॉड से दुकान का शटर जबरन उठाया और फिर घर के अंदर प्रवेश कर गए। घर में सो रहे मुकेश कुमार साव और उनके परिवार के सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया गया। पीड़ित के अनुसार, बदमाशों ने करीब दो घंटे तक घर और दुकान में जमकर उत्पात मचाया और लगातार जान से मारने की धमकी देते रहे। अपराधियों ने परिवार की बच्ची को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर सभी को भयभीत कर दिया। डकैतों ने घर और दुकान से करीब 6 लाख 40 हजार रुपये नकद, लगभग 400 ग्राम सोना और करीब 50 किलोग्राम चांदी के आभूषण लूट लिए।
लूटपाट के बाद सभी अपराधी आराम से मौके से फरार हो गए घटना के बाद पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है । परिजनों का कहना है कि एक-दो अपराधियों की पहचान हो चुकी है, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिल सकता है। सूचना मिलने पर सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इस सनसनीखेज डकैती की घटना ने एक बार फिर जिले की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। देर रात बेखौफ होकर की गई इस वारदात से आम लोगों में भय का माहौल है। अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक अपराधियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाती है।


0 Response to "नकाबपोश बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप मालिक को बनाया बंधक, 50 लाख की लूट से इलाके में दहशत"
Post a Comment