खादीग्राम गांव में सड़क हादसा: हाईवा की चपेट में आकर महिला की मौत, ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा
Friday
Comment
बरहट (जमुई): बरहट थाना क्षेत्र के खादीग्राम गांव चौक के पास शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे हुए सड़क हादसे में 40 वर्षीय सरोजनी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका दिवाकर कुमार यादव की पत्नी थीं। वह सुबह अपने घर के बाहर दैनिक कार्य में लगी थीं, तभी एक तेज़ रफ़्तार हाईवा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में शामिल ट्रक खैरा डंपिंग से बालू लेकर नवगछिया की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक मोहम्मद मुस्तकीन घटना के समय गहरी नींद में था, जिससे उसे टक्कर का एहसास भी नहीं हुआ और वाहन काफी दूर तक बढ़ता चला गया।
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने चालक को पकड़कर एक मकान में बंद कर दिया और मृतका का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लगभग दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही, जिससे स्थिति तनावपूर्ण बन गई। सूचना मिलने पर बरहट और मलयपुर थाना पुलिस के साथ अंचलाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रशासन द्वारा मुआवज़े का आश्वासन दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक और चालक को अभिरक्षा में ले लिया गया है। घटना से गांव एवं आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर है। ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही पर रोक लगाने और सड़क सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।

0 Response to "खादीग्राम गांव में सड़क हादसा: हाईवा की चपेट में आकर महिला की मौत, ग्रामीणों ने चालक को पकड़ा"
Post a Comment