-->
नेचर विलेज द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन — खैरा एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के कई पंचायतों में लगेंगे कैंप

नेचर विलेज द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन — खैरा एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के कई पंचायतों में लगेंगे कैंप



जमुई: समाजसेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे नेचर विलेज एवं अखंड ज्योति अस्पताल के संयुक्त प्रयास से एक बड़े पैमाने पर मुफ्त नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जमुई जिले के लक्ष्मीपुर और खैरा प्रखंड की कई पंचायतों में आयोजित होंगे। शिविर की शुरुआत 17 जुलाई 2025 को इनपे पंचायत से होगी और अंतिम शिविर 4 सितंबर 2025 को कैंडी पंचायत में आयोजित होगा।

शिविर में जांच के बाद जिन रोगियों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उन्हें 20 जुलाई 2025 को पटना ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। इसके बाद 22 जुलाई से अगला चरण प्रारंभ होगा।

 शिविर की प्रमुख तिथियां और स्थान इस प्रकार हैं: लक्ष्मीपुर प्रखंड 17/7: इनपे पंचायत,19/7: अगहराबरमैटा,22/7: अमरथ,23/7: अड़सर,25/7: दौलतपुर,28/7: प्रतापपुर,30/7: लखनपुर ,1/8: मंजवे,4/8: काकन,6/8: चौड़िहा, 8/8: ग्राम राजपुरा,11/8: थैगुआ 


खैरा प्रखंड

13/8: बेला,/8: खंडायच,0/8: जीतझंगेइ,2/8: मांगोबंदर,5/8: कामेश्वर,27/8: चूंआ,29/8: झंडो,31/8: दाबिल,2/9: बानपुर,4/9: कैंडी

निवेदक करते हुए निर्भय प्रताप सिंह, तत्कालीन अंचल अधिकारी लक्ष्मीपुर सह समाजसेवी

📞 संपर्क: 82942 64457

0 Response to "नेचर विलेज द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर का आयोजन — खैरा एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के कई पंचायतों में लगेंगे कैंप"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article