
चुनाव आयोग पर PK का बड़ा हमला, बोले - "SIR भाजपा का षड्यंत्र", राजद पर भी कसा तंज - "मुसलमानों को लालटेन का किरासन तेल समझती है RJD"
Wednesday
Comment
किशनगंज। जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने किशनगंज के बहादुरगंज में आयोजित जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय चुनाव आयोग और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में चल रहा विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान (SIR) भाजपा का एक षड्यंत्र है। PK ने कहा इसी वोटर लिस्ट से वोट लेकर मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे। अगर उसी सूची में गड़बड़ी है, तो यह बताएं कि नेपाल और बांग्लादेश के नागरिकों का नाम मतदाता सूची में कैसे जुड़ा? नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए कि ये लोग बिहार की सुविधाओं का लाभ कैसे उठा रहे हैं।
प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग आपकी नागरिकता तय नहीं कर सकता। यदि किसी का नाम मतदाता सूची से कट रहा है, तो वो जन सुराज से संपर्क करें। हम उनकी लड़ाई लड़ेंगे।
राजद पर हमला – लालू जी के घर रौशनी, सीमांचल के मुस्लिमों के घर अंधेरा राजद पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, 15 साल लालू-राबड़ी की सरकार थी, फिर तेजस्वी यादव तीन साल उपमुख्यमंत्री रहे। सीमांचल के मुस्लिम युवाओं को शिक्षा और रोजगार देने में इनकी कोई रुचि नहीं रही।
PK ने कहा राजद मुसलमानों को अपनी लालटेन का किरासन तेल समझती है। आपके बच्चों का भविष्य जल रहा है और रौशनी लालू यादव के घर हो रही है। आपके बच्चे 10-12 हजार की नौकरी के लिए बाहर भटक रहे हैं, जबकि आपका वोट लेकर लालू-तेजस्वी सत्ता का सुख भोग रहे हैं।
0 Response to "चुनाव आयोग पर PK का बड़ा हमला, बोले - "SIR भाजपा का षड्यंत्र", राजद पर भी कसा तंज - "मुसलमानों को लालटेन का किरासन तेल समझती है RJD""
Post a Comment