
जमुई में पैंगोलिन स्केल्स की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 1.9 किलो स्केल्स जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार
Wednesday
Comment
आकाश राज।
वन्यजीव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB), कोलकाता और जमुई वन प्रमंडल ने संयुक्त रूप से गुप्त ऑपरेशन चलाकर 1.9 किलोग्राम पैंगोलिन स्केल्स की बरामदगी की है। यह कार्रवाई जमुई सदर क्षेत्र में की गई, जिसमें तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये स्केल्स अवैध रूप से झारखंड के जंगलों से एकत्र किए गए थे और अंतरराष्ट्रीय बाजार में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे थे। उल्लेखनीय है कि पैंगोलिन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संकटग्रस्त (Endangered) प्रजातियों में सूचीबद्ध किया गया है, और इसका शिकार या इसके किसी भी अंग का व्यापार वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत पूरी तरह अवैध है।
इस संयुक्त अभियान को गुप्त सूचना के आधार पर अंजाम दिया गया। कार्रवाई में वन प्रमंडल जमुई के क्षेत्र पदाधिकारी रवि कुमार, वनपाल अभिषेक कुमार, मिथिलेश कुमार और वनरक्षी टीम शामिल रही। इस ऑपरेशन से यह स्पष्ट है कि वन विभाग और WCCB मिलकर वन्यजीवों के संरक्षण के लिए गंभीरता से प्रयासरत हैं। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ जारी है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस तस्करी रैकेट के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं।
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे इस तरह की किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय वन अधिकारियों को दें, ताकि वन्यजीवों की रक्षा की जा सके और जैव विविधता को संरक्षित किया जा सके।
0 Response to " जमुई में पैंगोलिन स्केल्स की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 1.9 किलो स्केल्स जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार"
Post a Comment