
जमुई से हजारों कार्यकर्ता प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में हुए रवाना, भावी विधायक प्रत्याशी अनिल साह ने की अगुवाई
Thursday
Comment
जमुई (आकाश राज ) – आगामी चुनावी माहौल के बीच जमुई विधानसभा क्षेत्र से भावी प्रत्याशी अनिल साह के नेतृत्व में हजारों समर्थकों का एक बड़ा जत्था गुरुवार को प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए महात्मा गांधी हाई स्कूल, झाझा की ओर रवाना हुआ।
इस दौरान कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। दर्जनों वाहनों और मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ यह समूह प्रशांत किशोर द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लेने के लिए झाझा के लिए प्रस्थान किया।
अनिल साह ने रवाना होने से पूर्व संवाददाताओं से बात करते हुए कहा: हमारा उद्देश्य जनसमस्याओं को लेकर गंभीर चर्चा करना और प्रशांत किशोर के विजन का समर्थन करना है। जमुई की जनता बदलाव चाहती है और हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ता ‘बदलाव लायेंगे, नया जमुई बनायेंगे’ जैसे नारों के साथ उत्साह से लबरेज दिखे। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की सोच और उनकी विकास योजनाएं युवाओं और आम जनता के हित में हैं। झाझा में आयोजित यह कार्यक्रम आगामी चुनावों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। जमुई विधानसभा क्षेत्र से जुड़े लोगों की भागीदारी ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि जनता अब विकल्प की तलाश में है।
0 Response to "जमुई से हजारों कार्यकर्ता प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में हुए रवाना, भावी विधायक प्रत्याशी अनिल साह ने की अगुवाई"
Post a Comment